Posts

For 2020 from Poem "Suman": शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की चन्द अनमोल पंक्तियॉ

Image
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला,  उस-उस राही को धन्यवाद !! जीवन अस्थिर अनजाने ही,  हो जाता पथ पर मेल कहीं, सीमित पग डग, लम्बी मंज़िल,  तय कर लेना कुछ खेल नहीं दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते,  सम्मुख चलता पथ का प्रमाद  जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला,  उस-उस राही को धन्यवाद !! साँसों पर अवलम्बित काया,  जब चलते-चलते चूर हुई, दो स्नेह-शब्द मिल गये,  मिली नव स्फूर्ति, थकावट दूर हुई पथ के पहचाने छूट गये,  पर साथ-साथ चल रही याद, जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला,  उस-उस राही को धन्यवाद…!!

All about the Poems

Image
 

तुम्ही से......

Image
मुस्कुरा रहा है चाँद हर एक तरफ हैं शोखियाँ, इस चांदनी पे गोर कर ये रोशन तुम्ही से है....!! हर एक चीज़ खास है बरसात हो या बदलियाँ, इस समां पे गोर कर ये महरबां  तुम्ही से है.....!!   ये पंछियों का कारवां  छुएगा जैसे आसमान, ऊँचाइयों की ये ललक.... इनमे ये उडान तुम्ही से है...... में देखता हूँ दूर तक के हर दिशा हसीन  है, हैं हर तरफ जो खूबियाँ ये जवां तुम्ही से हैं....!!